×

Asia cup के लिए श्रीलंका ने किया धाकड़ टीम का ऐलान, चांदीमल और डिसिल्वा की वापसी

श्रीलंका को एशिया कप के पहले मैच में 27 अगस्त को अफगानिस्तान से खेलना है। दिनेश चांदीमल और धनंजय डिसिल्वा की भी T20 टीम में वापसी हुई है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सिरीज नहीं खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Aug 20, 2022, 07:52 PM (IST)
Edited: Aug 20, 2022, 07:52 PM (IST)

कोलंबो। बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को अगले सप्ताह दुबई में शुरू हो रहे एशिया कप के लिये पांच बार की चैम्पियन श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। 21 वर्ष के मदुशंका के अलावा दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम में अशेन बंडारा भी हैं जो आखिरी बार जुलाई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे ।

श्रीलंका को पहले मैच में 27 अगस्त को अफगानिस्तान से खेलना है। दिनेश चांदीमल और धनंजय डिसिल्वा की भी T20 टीम में वापसी हुई है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सिरीज नहीं खेले थे। एशिया कप में सात बार की चैम्पियन भारतीय टीम, दो बार की विजेता पाकिस्तान और तीन बार की उपविजेता बांग्लादेश टीम भी खेल रही है ।

श्रीलंका टीम:- दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, भानुका राजपक्षा, अशेन बंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, जैफ्री वांडेरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मतीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा, दिनेश चांदीमल।