SL VS BAN: श्रीलंका ने पारी और 78 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर किया कब्जा

प्रभाथ जयसूर्या ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 28, 2025 1:39 PM IST

SL VS BAN 2nd Test: पाथुम निसंका के शतक के बाद प्रभाथ जयसूर्या की घातक गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. पाथुम निसंका (158 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 247 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाए. श्रीलंका को पहली पारी में 211 रन की बढ़त मिली. खेल के चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर सिमट गई. प्रभाथ जयसूर्या ने पांच विकेट चटकाए. श्रीलंका की टीम इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

Powered By 

श्रीलंका के लिए इस मैच में पाथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 158 रन की पारी खेली. उनके अलावा दिनेश चांडीमल के 93 रन और कुसल मेंडिस के आक्रामक 84 रन की भी प्रमुख भूमिका रही. पाथुम निसंका और दिनेश चांदीमाल ने 194 रन की साझेदारी की, जिससे श्रीलंका पहली पारी में 458 रन बना सकी. बांग्लादेश की बल्लेबाजी दोनों इनिंग में फेल रही, हालांकि गेंदबाजी में ताइजुल इस्लाम ने फाइव विकेट हासिल किया. श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले सोनल दिनुशा (तीन विकेट) ने भी प्रभावित किया.

बुधवार से दोनों देशों के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज

बुधवार दो जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में दोनों देशों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

दूसरे टेस्ट का संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश पहली पारी- 247/10 (शादमान इस्लाम- 46, मुशफिकुर रहीम- 35, असिथा फर्नांडो- तीन विकेट, सोनल दिनुशा- तीन विकेट)

श्रीलंका पहली पारी- 458/10 (पाथुम निसंका- 158, दिनेश चांदीमल- 93, कुसल मेंडिस- 84, ताइजुल इस्लाम- पांच विकेट)

बांग्लादेश दूसरी पारी- 133/10 ( मुशफिकुर रहीम- 26, प्रभाथ जयसूर्या- पांच विकेट)