T20 World Cup 2022: श्रीलंका की मुश्किल बढ़ी, टीम का स्टार बल्लेबाज चोट की वजह से मैच से बाहर
पाथुम निशंका ने श्रीलंका के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने 74 रन की पारी खेली थी.
टी-20 विश्व कप से पहले श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के स्टार ओपनर बल्लेबाज पाथुम निशंका कमर की चोट की वजह से आयरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह असिन बंडारा को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पाथुम निशंका को हल्की चोट है, मगर वह आगे के मैच में उपलब्ध होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक पाथुम निशंका को लेकर अभी टीम रिस्क नहीं लेना चाहती है.
यूएई के खिलाफ मैच में पाथुम निशंका ने 60 गेंद में 74 रन की पारी खेली थी, जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम उस मैच में सम्माजनक स्कोर तक पहुंच सकी थी. उस मैच में पाथुम निशंका को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
24 साल के पाथुम निशंका ने श्रीलंका के लिए 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने आठ अर्धशतक के साथ 898 रन बनाए हैं.
इनपुट- आईएएनएस