श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर
दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना और दिलशान मधुशंका पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं, अब हसरंगा का बाहर होना होना टीम के लिए परेशानी बढ़ाएगा.
कोलंबो. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. हसरंगा को हैमस्ट्रिंग की चोट है. वानिंदु हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है.
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुक्रवार को गेंदबाजी करते समय वानिंदु हसरंगा को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई, एमआरआई स्कैन में चोट की पुष्टि हुई, जिसके बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए. इस साल की शुरुआत में भी वानिंदु हसरंगा को एड़ी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे.
पहले वनडे में किया था शानदार प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट भी शामिल था. भारत और श्रीलंका का पहला वनडे मैच टाई पर खत्म हुआ था.
चोट से जूझ रही है श्रीलंका की टीम
वानिंदु हसरंगा के चोटिल होने से श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना और दिलशान मधुशंका पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं, अब हसरंगा का बाहर होना होना टीम के लिए परेशानी बढ़ाएगा.
जेफरी वेंडरसे को मिली टीम में जगह
वानिंदु हसरंगा की जगह लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है. जेफरी वेंडरसे के नाम 21 वनडे मैच में 27 विकेट है. जनवरी में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था.