आईपीएल 2016: स्टार इंडिया और चेट्टिनेड सीमेंट लगाएंगे दो नई आईपीएल टीमों की बोली
नीलामी में भाग लेने के लिए करीब 21 कॉर्पोरेट घरानों ने बीसीसीआई से बोली के लिए दस्तावेज खरीदे हैं

नई दिल्ली। आईपीएल की नई टीमों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। स्टार इंडिया और चेट्टिनेड सीमेंट उन बड़ी कंपनियों में से हैं जिन्होंने आईपीएल की दो नई टीमों की बोली लगाने के लिए दस्तावेज खरीदे हैं। स्टार इंडिया और चेट्टिनेड सीमेंट के अलावा साइकल ब्रांड अगरबत्ती ने भी बोली लगाने के लिए बीसीसीआई से दस्तावेज खरीदे हैं। एक बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि करीब 21 कॉर्पोरेट घरानों और बड़े बिजनेस घरानों ने बोली लगाने के लिए दस्तावेजों की खरीदारी की है। उन्होंने आगे कहा कि दस्तावेज खरीदने का यह मतलब कतई नहीं है कि ये बिजनेस घराने निश्चित रूप से नीलामी में भाग लेंगे।
आपको बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स भारत के घरेलू मैदानों पर होने वाले मैचों का आधिकारिक प्रसारक है। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और आईसीसी टूर्नामेंट्स का भी आधिकारिक प्रसारक है। ऐसे में आईपीएल टीम को खरीदने का निर्णय स्टार की रणनीति में एक बड़ा बदलाव होगा। वहीं दूसरी ओर चेट्टिनेड सीमेंट चेन्नई की 50 साल पुरानी कंपनी है। साइकल ब्रांड अगरबत्ती बीसीसीआई के साथ कई अंतरराष्ट्रीय सीरीजों में स्पांसर रह चुका है।
जो भी कॉर्पोरेट हाऊस इन टीमों को खरीदेगा वह इनका मालिक अगले दो सालों के लिए होगा। नीलामी की प्रक्रिया उल्टे क्रम में होगी और सबसे कम बोली लगाने वाला टीम का मालिक होगा। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के स्पॉट फिक्सिंग व बेटिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को अगले दो सालों के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त की गई लोधा समिति के रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर दोनों को आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है।