आईपीएल में विराट कोहली से आंखों की तकरार पर यह बोले सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ आंखो ही आंखों वाले उस पंगे पर सफाई पेश की है.

By India.com Staff Last Published on - November 21, 2020 11:03 AM IST

इस सीजन आईपीएल (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खूब जलवा बिखेरा. मुंबई ने अपना 5वां खिताब जीता तो इसमें सूर्यकुमार की भूमिका भी खास रही. इस टूर्नामेंट में उनकी बैटिंग के साथ-साथ विराट कोहली से उनकी आंखों ही आंखों में तकरार भी खूब सुर्खियों में रही. सूर्यकुमार यादव ने विराट से अपनी इस तकरार पर अब सफाई दी है.

Powered By 

मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह (विराट कोहली) के लिए कोई नई बात नहीं है. वह हमेशा ही इसी जोश के साथ मैदान पर उतरते हैं. चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हों या फिर आईपीएल में या कोई घरेलू मैच खेल रहे हों. वह इतनी ऊर्जा के साथ आपको हमेशा दिखते हैं. उनसे कोई किसी तरह का पंगा नहीं है. सूर्य कुमार ने स्पोर्ट्स तक में यह बात कही. यहां उन्होंने टीम इंडिया में अपना चयन न होने पर अपने दिल की बात बताई.

आरसीबी के खिलाफ हमारा मैच उनके लिए बेहद खास था क्योंकि वह उसे जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर सकते थे. इसलिए वह आंखों ही आंखों में हमने एक-दूसरे को घूरा था. मैच के बाद सब नॉर्मल था और उन्होंने मुझे वेल प्लेड भी कहा. हम दोनों में कोई तकरार की बात नहीं है वह सिर्फ एक लम्हे की बात थी, जिसे तुरंत ही भुला दिया गया. जब सोशल मीडिया पर इस बात ने तूल पकड़ा तो मैं भी हैरान था.

इसके अलावा इस बल्लेबाज ने इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना चुयन नहीं होने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि मुझे तब उम्मीद थी कि मैं इस बार भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लूंगा. मैं मुंबई के लिए हर स्थिति में रन बना रहा था. अच्छे टच में भी था और अच्छी फॉर्म में था. मैं पिछले कुछ समय से वाइट बॉल क्रिकेट में सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल रहा था. तो मुझे लग रहा था कि इस बार मेरा चांस है. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो मैं निराश था और मैं तब अपनी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं कर पाया था. मेरा मन नहीं लग रहा था रात का खाना खाने का भी मन नहीं था. मैं किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा था.

टीम इंडिया के चयन के बाद सूर्यकुमार ने अपना अगला मैच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था. यहां भी उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और इसी मैच में विराट कोहली के साथ उनकी आंखों ही आंखों वाली छोटी सी तकरार हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.