Advertisement

IPL 2023: कौन हो सकता है केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट, यह दो नाम रेस में सबसे आगे

आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन सीमा रेखा पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे

IPL 2023: कौन हो सकता है केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट, यह दो नाम रेस में सबसे आगे
Updated: April 1, 2023 1:56 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल हो गए. केन विलियमसन के आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होने की बात कही जा रही है. विलियमसन का बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, ऐसे में अब उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा शुरु हो गई है. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जिन दो नामों की चर्चा है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का नाम शामिल है.

स्टीव स्मिथ:

स्टीव स्मिथ इस सीजन किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और डिजिटल तकनीक के जरिए कमेंटरी कर रही हैं. स्टीव स्मिथ को विलियमसन की जगह शामिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है.

स्मिथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं, उन्हें आईपीएल का लंबा अनुभव है. हाल ही में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी. आईपीएल 2023 में स्मिथ ने अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया था, वह साल 2022 में अनसोल्ड रहे थे. केन विलियमसन की जगह लेने के लिए स्टीव स्मिथ सबसे बड़े दावेदार हैं. 103 आईपीएल मैच में स्टीव स्मिथ के नाम 2485 रन है. उनके नाम एक शतक भी है.

दासुन शनाका

वहीं दासुन शनाका की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान शनाका ने पिछले एक साल में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में भारत दौरे पर उन्होंने शतक भी लगाया था. मध्यक्रम में यह बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर सकता है, इसके अलावा गेंदबाजी में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आईपीएल 2023 में शनाका अनसोल्ड रह गए थे. दासुन शनाका ने अब तक आईपीएल नहीं खेला है.

इनके अलावा पॉल स्ट्रीलिंग, वान डुर डुसेन और डेविड मलान के नाम की भी चर्चा हो रही है.

बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ की गेंद को रोकने के लिए केन विलियमसन ने सीमा रेखा के पास हवा में छलांग लगाई, उन्होंने इस डाइव से छक्का रोका और टीम के लिए दो रन बचाए, मगर वह चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद कंधे के सहारे उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. वह काफी दर्द से परेशान भी नजर आ रहे थे. केन विलियमसन बिना कोई बॉल खेले आईपीएल के पहले मैच से बाहर हो गए थे और वह अब टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement