Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, द्रविड़, लारा और पोंटिंग जैसे दिग्गज पीछे छूटे
स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बनाया कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने नौ हजार रन पूरे कर लिए. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पोटिंग और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
स्टीव स्मिथ ने खेल के पहले दिन लंच के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में नौ हजार रन बना लिए. स्टीव स्मिथ ने 174 इनिंग में टेस्ट में नौ हजार रन पूरे किए. श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम 172 इनिंग में सबसे तेज नौ हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.
वहीं सबसे कम मैच में नौ हजार रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं. उन्होंने 99 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि ब्रायन लारा ने 101 मैच में नौ हजार रन बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज (मैच) नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज:
स्टीव स्मिथ- 99 मैच
ब्रायन लारा- 101 मैच
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज (इनिंग) नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज:
कुमार संगकारा- श्रीलंका- 172 इनिंग
स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया- 174 इनिंग
राहुल द्रविड़- भारत- 176 इनिंग
ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज- 177 इनिंग
रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया- 177 इनिंग
महेला जयवर्धने- श्रीलंका- 178 इनिंग
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 339 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 85 रन और एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद हैं. स्मिथ के अलावा ट्रेविस हेड (77 रन) और डेविड वॉर्नर (66 रन) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.