ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए ब्रेक के दौरान क्रिकेट के बारे में ना सोचना है बेहद मुश्किल!
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले छोटा सा ब्रेक लिया है।
भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस खाली समय में आराम फरमा रहे हैं। लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए ब्रेक के दौरान भी खुद को क्रिकेट से पूरी तरह दूर रखना बेहद मुश्किल होता है, खुद स्मिथ ने इस बात को कबूल किया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो आराम से बैठकर कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं।
फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टेस्ट मैच की तैयारी के दौरान भी थोड़ा डाउनटाइम रखना और स्विच ऑफ करना जरूरी है, भले ही ये आपके रविवार की सुबह कॉफी के साथ एक घंटे के लिए ही क्यों ना हो। ये कुछ ऐसा नहीं है जो मेरे लिए आसान है, क्योंकि मेरे लिए खेल या बल्लेबाजी की कल्पना ना करना मुश्किल लगता है।”
स्मिथ ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टी20 सीरीज में 82 रन बनाए थे, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतकों की मदद से 216 रन बनाए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में फ्लडलाइट्स के बीच पिंक बॉल से खेला जाने वाला है।