सिडनी में 27वां टेस्ट शतक लगा विराट कोहली के बराबर पहुंचे स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में करियर का 27वां शतक लगाया।
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले दो मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में करियर का 27वां शतक जड़ भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली और स्मिथ, दोनों खिलाड़ियों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर से ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल रहे स्मिथ ने दूसरे सेशन में 98वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद स्मिथ ने अपनी टीम और फैंस का अभिवादन किया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए ये पारी बेहद खास है चूंकि 2020 में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था।
Live Cricket Score, Australia vs India, 3rd Test: जडेजा को चौथी सफलता, नाथन लियोन आउट
बता दें कि सिडनी में लगाया ये शतक भारत के खिलाफ स्मिथ का आठवां टेस्ट शतक है। इसी के साथ स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे तेज आठ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ ने मात्र 25 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल कर पूर्व विंडीज दिग्गज गैरी सोबर्स का 30 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा। स्मिथ ने अपना शतक पूरा करने के लिए 201 गेंदो का इस्तेमाल किया।