वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया- दूसरा टेस्ट: स्मिथ और ख्वाजा ने जमाया अर्धशतक, मजबूत स्थिति मे ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 459 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है

मेलबर्न में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 179 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 459 की हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ 70 रन बनाकर और मिशेल मार्श 18 रन बनाकर विकेट पर डटे हुए हैं। इससे पहले मेहमान वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संघर्ष दिखाते हुए पहली पारी में 91 पर 6 विकेट से 271 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के अंतिम चार बल्लेबाजों ने 188 रन जोड़े।
ALSO READ: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड
आज सुबह तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मेहमान वेस्टइंडीज टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का साहस के साथ सामना किया और लक्ष्य को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे कार्लोस ब्रेथवेट ने डैरेन ब्रावो के साथ सातवें विकेट के लिये 90 रन जोड़े। इसके बाद ब्रावो ने कीमर रोच के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिये 42 रन जोड़ कर वेस्टइंडीज को दो सौ के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों का संघर्ष 271 के स्कोर पर जाकर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 280 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिये जेम्स पेटिंसन और नाथन लियोन ने चार-चार विकेट चटकाए जबकि सीडल को दो सफलताएं हाथ लगी।
ALSO READ: क्या से क्या बन गए ये क्रिकेटर
दूसरी पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ओपनर 50 रन के भीतर गंवा दिये। पहली पारी में शतक जमाने वाले उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया। कप्तान स्मिथ ने पारी को संभालते हुए नाबाद 70 रन बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 459 की हो चुकी है।
ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड