पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बोले- ये कहना बंद करें कि रिषभ पंत अगले एमएस धोनी हैं

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि रिषभ पंत को बल्लेबाजी और कीपिंग में सुधार करने की जरूरत है।

By India.com Staff Last Published on - November 6, 2020 5:13 PM IST

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से ना करने की बात कही है।

Powered By 

अभी तक धोनी के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे पंत पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 13वें आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में अब तक केवल 285 रन बनाए हैं।

गंभीर ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में कहा, “पहली बात तो, आपको रिषभ पंत अगले महेंद्र सिंह धोनी है। ये चीज मीडिया को बंद करनी होगी। जितना ज्यादा मीडिया इस बारे में बात करेगी, उतना ही पंत इस बारे में सोचेंगा। वो अगला एमएस धोनी कभी नहीं बन सकता। उसे रिषभ पंत बनना होगा।”

उन्होंने कहा, “जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने की बात आती है तो एमएस धोनी की रेंज काफी ज्यादा है। चूंकि रिषभ पंत उनके जैसे बड़े छक्के लगा सकता है तो लोगों ने उसकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी के साथ करना शुरू कर दिया। रिषभ पंत को काफी सुधार करना है, खासकर कीपिंग के मामले में और बल्लेबाजी में भी।”

पिछले साल न्यूजीलैंड के दौरे पर औसत प्रदर्शन और फिर चोट लगने के बाद सीमित ओवर फॉर्मेट टीम से बाहर हुए पंत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली वनडे-टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली है।