इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौंकाया, रिटायरमेंट का किया ऐलान
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2006 में डेब्यू किया था
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था.
एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. तीसरे दिन के खेल के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि एशेज सीरीज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद वह रिटायर हो जाएंगे. ब्रॉड ने घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की है.
टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 600 से ज्यादा विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं. मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले ही सिर्फ उनसे आगे हैं. ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी हैं. दोनों गेंदबाजों की जोड़ी ने एक साथ 138 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ने मिलकर 1037 विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा की जोड़ी 1001 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से लंबे समय से थे दूर
स्टुअर्ट ब्रॉड पिछले लंबे समय से वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने साल 2014 में आखिरी टी-20 मैच खेला था, वहीं साल 2016 में वह आखिरी बार वनडे क्रिकेट में खेलते दिखे थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 845 विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 602 विकेट है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन बार 10 या उससे अधिक और 20 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं. 121 वनडे मैच में उन्होंने 178 विकेट लिए हैं. वहीं 56 टी-20 मैच में उनके नाम 65 विकेट है.