स्टुअर्ट ब्रॉड का संन्यास के बाद छलका दर्द, कहा- मैं...

ब्रॉड ने कहा कि आखिरी मैच के दौरान यह शायद मेरे मन में कभी नहीं आया कि मैं फिर से टीम के लिए गेंद नहीं फेंकूंगा.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - August 3, 2023 3:44 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन दो विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज 2-2 से बराबर कर ली, जिसमें ब्रॉड ने पांच मैचों में 22 विकेट लिए. संन्यास के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का इस बात को लेकर दर्द छलका है.

कहा, गर्व है कि इंग्लैंड के लिए इतने लंबे समय तक खेल सका

ब्रॉड ने कहा कि आखिरी दिन मुझे आराम महसूस हुआ, क्रिस वोक्स और मोईन अली का शुरुआती विकेट लेना अद्भुत था. मैंने उन दोनों के साथ बहुत क्रिकेट खेला और यह बहुत खास था, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इंग्लैंड के लिए इतने लंबे समय तक खेल सका. ब्रॉड ने कहा कि आखिरी मैच के दौरान यह शायद मेरे मन में कभी नहीं आया कि मैं फिर से टीम के लिए गेंद नहीं फेंकूंगा, मुझे लगता है कि यह शायद थोड़े समय में आ जाएगा.

Powered By 

इस बात का छलका दर्द

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि लेकिन मैं गहराई से जानता था कि मैं शीर्ष पर रहने की कोशिश करना चाहता था और एशेज सीरीज मेरे लिए बहुत खास है, यह अपने करियर को खत्म करने का एक बहुत अच्छा मौका था.

ब्रॉड ने किया यह खुलासा

अपने करियर के अंतिम मैच में ब्रॉड ने पहले टॉड मर्फी को आउट किया और फिर एलेक्स कैरी को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 604वां और आखिरी टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने खुलासा किया कि कप्तान बेन स्टोक्स ने मर्फी को आउट करने से पहले उनसे कहा था कि यह गेंद के साथ उनका आखिरी ओवर होगा.

स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 847 विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 604 विकेट है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन बार 10 या उससे अधिक और 20 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं. 121 वनडे मैच में उन्होंने 178 विकेट लिए हैं. वहीं 56 टी-20 मैच में उनके नाम 65 विकेट है.

इनपुट- आईएएनएस