VIDEO: Stupid से Superb तक...पंत का शतक देख खुशी से झूम उठे सुनील गावस्कर

ऋषभ पंत के बल्ले से लीड्स के मैदान पर दमदार शतक देख भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुशी से झूम उठे.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 21, 2025 8:11 PM IST

Sunil Gavaskar Praised Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने बल्ले से गजब का धमाल मचाया है. पंत ने इस मैच में कमाल करते हुए दमदार शतक ठोका है. उनकी शतकीय पारी देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस के अलावा भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सुनील गावस्कर ने पंत के खराब शॉट पर पर कंमेंट्री के दौरान स्टुपिड कहा था. वहीं आज पंत की बल्लेबाजी के फैन बन गावस्कर ने उनके शतक पूरा होते ही उन्हें शाबासी देते हुए सुपर्ब है. गावस्कर की तारीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Powered By 

स्टुपिड से सुपर्ब तक,गवास्कर बने पंत के फैन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत की तीखी आलोचना करने वाले सुनील गावस्कर अब इंग्लैंड दौरे पर उनके फैन बन गए हैं. उनका लहजा पंत के लिए पूरी तरह से बदल गया है. ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में जैसे ही शोएब बशीर के खिलाफ दमदार छक्का लगाकर शतक पूरा किया. वैसे ही इंग्लिश कमेंट्री में मौजूद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुशी से झूमते हुए उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने पंत के लिए तीन बार Superb, Superb, Superb कहा. यह दिखाता है कि पंत को लेकर गावस्कर के बोल पहले से कितना बदला गया है.

आपको बता दें कि साल 2024 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऋषभ पंत ने कंगारू टीम के खिलाफ सेट होने के बाद एक गैरे जिम्मेदाराना शॉट खेला था. पंत के इस शॉट को देख कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर बुरी तरह से भड़क गए थे. गावस्कर ने उस दौरान पंत को लेकर गुस्से में Stupid, Stupid, Stupid कहा था. हालांकि उसके बाद से लेकर अब गावस्कर के सुर बदल गए हैं.

पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे

लीड्स का यह शतक ऋषभ पंत के लिए बहुत खास बन गया है. उन्होंने आज अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया है. इसके साथ ही पंत भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 6 टेस्ट शतक को पीछे छोड़ा है. पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 134 रन बनाए. अपनी पारी में पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए.