×

SRH vs KKR: क्लासेन के तूफान में उड़ी केकेआर, जीत के साथ हैदराबाद ने खत्म किया सफर

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन के बड़े अंतर से मात दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: May 25, 2025, 11:28 PM (IST)
Edited: May 25, 2025, 11:28 PM (IST)

SRH Beat KKR: हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक के बाद जयदेव उनादकट की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से रौंदकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया.

प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी इन दो टीम के बीच हुए मुकाबले को जीतकर सनराइजर्स की टीम 14 मैच में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई. नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच में 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है.

क्लासेन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 39 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 105 रन बनाने के अलावा हेड (76 रन, 40 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और इशान किशन (29) के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे विकेट के लिए समान 83 रन की साझेदारी भी की जिससे सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 278 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ और मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर है. हेड ने अभिषेक शर्मा (32) के साथ पहले विकेट के लिए भी 92 रन जोड़े.

आईपीएल के इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हैं. टीम ने 15 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. पैट कमिंस की टीम ने मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया था.

इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम उनादकट (24 रन पर तीन विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे (34 रन पर तीन विकेट), ईशान मलिंगा (31 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी और 18.4 ओवर में 168 रन पर सिमट गई.

TRENDING NOW

नाइट राइडर्स की ओर से मनीष पांडे (37), हर्षित राणा (34) और सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण (31) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए.