×

IPL 2024: SRH ने चौके-छक्के के बीच रचा इतिहास, मुंबई को मिली हार, मैच में टूट गए कई बड़े रिकॉर्ड्स

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी इसी मैच में बना.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 27, 2024, 11:27 PM (IST)
Edited: Mar 28, 2024, 12:15 AM (IST)

आईपीएल 2024 में बुधवार को चौके और छक्के की बरसात के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इतिहास रच दिया. हाई- स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराने 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने. सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन की पहली जीत है. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ  मैच चुना गया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के साथ- साथ किसी भी फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टॉर्स के नाम इससे पहले टी-20 में 273 रन बनाने का रिकॉर्ड था. वहीं इसके अलावा इस मैच में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ.

आईपीएल में एक टीम का सर्वाधिक स्कोर

277/3 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
263/5 – RCB vs PWI, बेंगलुरू, 2013
257/5 – LSG vs PBKS, मोहाली, 2023
248/3 – RCB vs GL, बेंगलुरू, 2016
246/5 – CSK vs RR, चेन्नई, 2010
246/5 – MI vs SRH, हैदराबाद, 2024

फ्रेंचाइजी टी20 लीग में सर्वाधिक स्कोर:

277/3 – SRH VS MI, 2024 (आईपीएल)
273/2 – मेलबर्न स्टॉर्स VS होबार्ट हुरीकेन, 2022 (बीबीएल)
271/3 – टाइटंस बनाम नाइट्स, 2022 (SA टी20)
267/2 – ट्रिनबागो बनाम जमैका तल्लावाह, 2019 (सीपीएल)
263/5 – RCB VS PWI, 2013 (आईपीएल)

एक IPL मैच में बने कुल सबसे ज्यादा रन

523 – SRH VS MI, हैदराबाद, 2024
469 – CSK VS RR, चेन्नई, 2010
459 – PBKS VS KKR, इंदौर, 2018
458 – PBKS  VS LSG, मोहाली, 2023
453 – MI VS PBKS, मुंबई डब्ल्यूएस, 2017

आईपीएल के एक मैच में सर्वाधिक छक्के:

38 – SRH VS MI, हैदराबाद, 2024
33 – RCB VS CSK, बेंगलुरु, 2018
33 – RR VS CSK, शारजाह, 2020
33 – RCB VS CSK, बेंगलुरु, 2023

मेन्स T20 मैच में 500 से अधिक का कुल टोटल

523 – SRH VS MI, हैदराबाद, आईपीएल 2024
517 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
515 – क्यूजी बनाम एमएस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023
506 – सरे बनाम मिडलसेक्स, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
501 – टाइटंस बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, सीएसए टी20 चैलेंज 2022

IPL में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर

246/5 – MI बनाम SRH, हैदराबाद, 2024 (हार)
226/6 – RR VS PBKS, शारजाह, 2020 (जीता)
223/5 – RR VS CSK, चेन्नई, 2010 (हार)
223/6 – MI VS PBKS, मुंबई डब्ल्यूएस, 2017 (खोया)
219/6 – MI VS CSK, दिल्ली, 2021 (जीता)

एमआई के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से प्रत्येक ने आज 20 का आंकड़ा पार किया. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी

इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सनराइजर्स की तरफ से ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्काें की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में वहीं अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 16 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए.

रोहित-इशान ने मुंबई को दिलाई विस्फोटक शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने भी पावर प्ले में दो विकेट पर 76 रन बनाए. मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज इशान किशन (13 गेंद पर 34 रन) और रोहित शर्मा (12 गेंद पर 26 रन) ने विस्फोटक पारी खेली. मुंबई की टीम भी आठवें ओवर में 100 रन के पार पहुंचने में सफल रही। तिलक वर्मा ने शाहबाज अहमद के एक ओवर में तीन छक्के लगाए जिससे मुंबई 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 141 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था.  वर्मा ने जयदेव उनादकट पर चौका लगाकर 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने नमन धीर (14 गेंद पर 30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की.

कप्तान हार्दिक पंड्या (20 गेंद पर 24 रन) ने मयंक मार्कंडेय पर छक्का और चौका लगाकर शुरुआत की, लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने पारी के 13वें ओवर में केवल पांच रन दिए,  कमिंस ने ऐसे में वर्मा को डीप मिड विकेट पर कैच करा कर मुंबई की परेशानी बढ़ा दी.

TRENDING NOW

जब रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ रहा था तब हार्दिक और डेविड अपेक्षित तेजी से नहीं बना पाए. इस बीच 18 गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं लगा, मुंबई को अंतिम चार ओवर में 88 रन की दरकार थी और तब डेविड ने भुवनेश्वर पर दो छक्के लगाकर चुप्पी तोड़ी, लेकिन उनादकट ने हार्दिक को पवेलियन की राह दिखा दी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर सर्वाधिक 64 रन बनाए जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल हैं, वहीं टिम डेविड ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाकर हार का अंतर कम किया. हैदराबाद के लिए उनादकट और कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी की.