RCB vs SRH: हैदराबाद ने बिगाड़ा आरसीबी का खेल, इशान किशन ने बल्ले से मचाया तहलका

सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का खेल दिखाते हुए आरसीबी को 42 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 24, 2025 12:00 AM IST

SRH beat RCB: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रन से हराया. एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच के सबसे बड़े हीरो टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन रहे. इशान किशन ने आज आरसीबी के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने बल्ले से एक से बढकर एक जबरदस्त शॉट्स लगाए. अपनी पारी में इशान किशन ने 48 गेंद पर 94 रन ठोक दिए. इशान किशन ने अपनी इस तूफानी पारी में 7 चौके और 5 दमदार छक्के लगाए.

Powered By 

किशन ने बल्ले से मचाया धमाल

इशान किशन ने इस मुकाबले में बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्होंने मुकाबले में एक-एक कर आरसीबी के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और उनकी गेंदों को लगातार बाउंड्री के बाहर भेजते चले गए. किशन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो उस वक्त सनराइर्स हैदराबाद के दो विकेट जल्दी ही गिरे थे. पहले उन्होंने टीम की पारी को संभाला और बाद में उन्होंने गेंद पर बड़े प्रहार करना शुरू कर दिया. किशन की पारी ने फैंस को खुश कर दिया. दरअसल, इशान किशन इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा भी है. ऐसे में इस दौरे से पहले उनका फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छी खबर है.

आरसीबी की बल्लेबाजी हुई फेल

प्लेऑफ से पहले आरसीबी के लिए यह मुकाबला उनके आंख खोलने के जैसा रहा. टीम की बल्लेबाजी खासतौर पर मिडिल ऑर्डर इस मुकाबले में बुरी तरह फेल साबित हुआ. विराट कोहली और फिल साल्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों की बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि टीम इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन विराट कोहली और साल्ट के आउट होने के बाद टीम बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आई और आरसीबी की पूरी टीम 189 रन पर आल आउट हो गई.