18 मैच में 97 विकेट, 2.87 की इकोनॉमी, SRH की टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
चोटिल स्मरण रविचंद्रन की जगह टीम में किया गया शामिल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी.
Harsh Dubey Joins SRH: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बदलाव हुआ है. चोटिल स्मरण रविचंद्रन की जगह टीम में हर्ष दुबे को शामिल किया गया है. हर्ष दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं.
हर्ष दुबे ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सिर्फ 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, मगर उन्होंने 97 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनकी इकोनॉमी 2.87 की है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने सबसे ज्यादा 69 विकेट चटकाए थे.
हर्ष दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उन्होंने फर्स्ट क्लास में सात अर्धशतक के साथ 709 रन भी बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 21 और टी-20 में 09 विकेट है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने लगातार दो मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक भी लगाया था.
प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात मुकाबले हारकर लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज का मैच टीम के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. 10 मैच में टीम के पास छह अंक है और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है.