सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर टी-20 कप्तान, आईपीएल रिटेंशन भी खुलकर बोले

भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा, मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है, आईपीएल संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 17, 2024 9:43 PM IST

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के लिये मेगा नीलामी से पहले इस लीग के दिग्गज सुरेश रैना और अंबाती रायुडू का मानना है कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) से टीमों के कोर ग्रुप में अधिक बदलाव नहीं होने पर जीतने के मौके बढेंगे. आईपीएल के नियमों के तहत टीमों को 2022 में पिछली मेगा नीलामी में हर टीम को चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने का मौका दिया गया था. सुरेश रैना ने शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान भी बनाया गया.

तीन साल का चक्र खत्म होने के बाद अब दूसरी मेगा नीलामी होनी है लेकिन खिलाड़ियों के रिटेंशन पर टीमों की राय अलग है. कुछ का मानना है कि आठ खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होनी चाहिये और कुछ का कहना है कि चार या पांच भी ठीक है.

Powered By 

‘आईपीएल में रिटेंशन अधिक होना चाहिए’

आईपीएल संचालन परिषद ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है. मगर अंबाती रायुडू ने कहा, मेरा मानना है कि रिटेंशन अधिक होना चाहिये क्योंकि टीमें अपने खिलाड़ियों पर काफी खर्च करती है, टीम का कोर समूह ही हर टीम को अलग बनाता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं होने से टीम कल्चर बना रहता है.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में उनके पूर्व साथी रैना ने कहा, मैं रायुडू से सौ फीसदी सहमत हूं, मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है, आईपीएल संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है.

‘शुभमन गिल बने भविष्य का टी-20 कप्तान’

बीसीसीआई ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की जगह भारत का टी20 कप्तान नियुक्त किया है, उम्मीद है कि वे 2026 में होने वाले अगले टी20 विश्व कप में भारत की अगुआई करेंगे. हालांकि, रैना को लगता है कि उप-कप्तान शुभमन गिल लंबे समय तक टीम की अगुआई करेंगे।

रैना ने कहा, शुभमन गिल एक सुपर स्टार हैं. गिल उप-कप्तान हैं, इसका मतलब है कि कोई उनके बारे में सोच रहा है, अगर वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं तो वे भविष्य (कप्तानी) हैं, वे अगले सुपर स्टार होंगे.

रैना करीब दो साल बाद ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भी उत्साहित हैं. रैना ने कहा, वह बहुत अच्छे दिख रहे हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अर्धशतक बनायास वे अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं, जब आप टेस्ट मैच की बात करते हैं तो आप इसे सत्र दर सत्र खेलते हैं. रैना ने कहा, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. रैना ने गुरुवार से चेन्नई में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले कहा, उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम उनके खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करती है.