सुरेश रैना क्रिकेट में वापसी को तैयार, इस टी20 ट्रोफी में लेंगे हिस्सा

सुरेश रैना एक बार फिर क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. इन दिनों वह इस नामी T20 कप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं.

By India.com Staff Last Published on - December 10, 2020 1:53 PM IST

सुरेश रैना (Suresh Raina) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. यह लेफ्टहैंडर खिलाड़ी बहुत जल्दी क्रिकेट यूनीफॉर्म में दिखाई देगा. रैना ने इस साल आईपीएल (IPL 2020) की शुरुआत से कुछ दिन पहले अचानक ही टूर्नामेंट छोड़ने का निर्णय लिया था. इससे कुछ ही दिन पहले उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब एक बार फिर यह क्रिकेटर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार है.

Powered By 

रैना ने साफ कर दिया है कि वह इस साल बीसीसीआई (BCCI) की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. देश में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के कारण घरेलू क्रिकेट में इस सीजन अभी तक ब्रेक ही लगा हुआ है. हालांकि बीसीसीआई की योजना है कि वह साल 2021 के लिए आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction) से पहले इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करे.

सुरेश रैना (तस्वीर ICC से)

34 वर्षीय इस क्रिकेटर ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि वह इस घरेलू टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी करेंगे. इस खब्बू बल्लेबाज ने उत्तर प्रदेश को साल 2015-16 में अपनी ही कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताया था.

इसी के साथ रैना ने यह भी साफ कर दिया कि वह आईपीएल के अगले सीजन 2021 में भी खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि रैना इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि वह अगली बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा होंगे या नहीं. आईपीएल में रैना 11 बार चेन्नई के लिए खेले हैं, 2 सीजन के लिए वह गुजरात लॉयन्स की टीम में थे, तब चेन्नई की टीम पर आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ था.