सूर्य कुमार यादव के नाम बड़ी उपलब्धि, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

सूर्य कुमार यादव ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 28 गेंद में 54 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 28, 2025 12:13 AM IST

Surya Kumar yadav 4000 IPL Runs: आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में सूर्य कुमार यादव का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. सूर्या ने इस मैच में खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए. सूर्य कुमार यादव ने 160 मैच की 145 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की है, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा कीर्तिमान बनाया है.

मुंबई के 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को एलएसजी के खिलाफ मैच में 4000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 33 रनों की जरूरत थी और उन्होंने आवेश खान के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्य कुमार यादव लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 28 गेंद में 54 रन (04 चौके, 04 छक्के) की पारी खेलकर आउट हुए.

Powered By 

सूर्या के नाम खास उपलब्धि

आईपीएल में चार हजार रन बनाने वाले सूर्या भारत के 12वें क्रिकेटर बने हैं. वह आईपीएल में गेंद के हिसाब से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने है और वह सबसे तेज (गेंद के हिसाब से) 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं.

सबसे तेज 4000 आईपीएल रन (गेंदों के मामले में):

2658 गेंदें – एबी डिविलियर्स

2653 गेंदें – क्रिस गेल

2714 गेंदें – सूर्यकुमार यादव

2809 गेंदें – डेविड वार्नर

2881 गेंदें – सुरेश रैना

आईपीएल में 150 छक्के भी पूरे किए

सूर्या ने मैच के दौरान एक और उपलब्धि हासिल की. सूर्या ने आईपीएल में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वे 13वें भारतीय बन गए हैं.