सूर्या का खतरनाक शॉट, बाल-बाल बची लड़की, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 204 रन का टारगेट रखा था. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 5, 2025 12:03 PM IST

Surya kumar yadav six hit girl: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG VS MI) की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 43 बॉल में 67 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. सूर्या ने इस मैच में पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर लगाए गए छक्का बॉल गर्ल के कंधे पर जाकर लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुंबई इंडियंस की पारी के पांचवें ओवर में सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे. आवेश खान के ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्या ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का मार दिया. बाउंड्री लाइन के बाहर मौजूद एक लड़की, जिसने गेंद को कैच करने का प्रयास किया और वह इसमें चूक गई. गेंद लड़की के कंधे पर जाकर लगी, चोट लगने के बाद लड़की ने वापस गेंद को उठाया और फील्डर को वापस की.

Powered By 

मुंबई इंडियंस को मिली तीसरी हार

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 204 रन का टारगेट रखा था. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. सूर्या के अलावा हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

लखनऊ के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाज की. इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने पंजा खोला और वह आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने. मुंबई इंडियंस की टीम सात अप्रैल को आरसीबी से अपना अगला मुकाबला खेलेगी.