ICC T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग
शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में पांच मैचों में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं।
ICC ने T20I की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों की रैंकिंग मे दबदबा कायम रखते हुए टॉप स्थान पर अपना कब्जा मजबूत कर लिया है। जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 23वें स्थान पर पहुंच गए।
शानदार फॉर्म में चल रहे यादव ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में पांच मैचों में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। सूर्या के 869 रेटिंग पाइंट हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से 39 अंक आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं, जो सूर्यकुमार यादव से 90 अंक पीछे हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर कीवी बल्लेबाज से सात अंक पीछे हैं।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाए गए अर्धशतकों ने भारत के उपकप्तान केएल राहुल पांच स्थान ऊपर उठाकर 16वें स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं, विराट कोहली 11वें और कप्तान रोहित शर्मा 18वें स्थान पर बने हुए हैं।
Latest: लाइव अपडेट भारत बनाम इंग्लैंड सेमी फाइनल टी 20 विश्व कप
गेंदबाजी में अर्शदीप चार पायदान चढकर 23वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी उनसे एक पायदान ऊपर हैं। स्पिनर आर अश्विन पांच पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट लिये। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स शीर्ष दस में पहुंच गए हैं।