×

IPL 2025: सुयश शर्मा की गुगली बनी अबूझ पहेली, पंजाब किंग्स के बैटर्स हुए पस्त

आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा ने तीन औवर के स्पेल में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आईपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 29, 2025, 09:29 PM (IST)
Edited: May 30, 2025, 11:36 AM (IST)

Suyash Sharma Bowling Against PBKS: आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम पहले क्वालीफायर में आमने-सामने हुई. आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में पंजाब किंग्स को सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर समेट दिया. आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और तीन बल्लेबाजों का अपना शिकार बने. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज सुयश शर्मा की गुगली पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रहे.

सुयश शर्मा ने तीन औवर के स्पेल में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आईपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.

एक ओवर में चटकाए दो विकेट

सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान नौवें ओवर में अपने स्पेल की शुरुआत की और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाए. ओवर की दूसरी बॉल पर सुयश शर्मा ने शशांक सिंह को चलता किया. सुयश की गुगली गेंद पर शशांक सिंह ने हवाई स्वीप मारने का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले को छकाते हुए गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगी. शशांक सिंह सिर्फ तीन रन बना सके. इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर सुयश ने मुशीर खान को पवेलियन भेजा. डेब्यू मैच में मुशीर खान खाता भी नहीं खोल सके. मिडिल स्टंप पर एक और गुगली गेंद, जिसे मुशीर ने स्वीप का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद पैड पर लगी.

मार्कस स्टोइनिस का किया शिकार

सुयश शर्मा ने इसके बाद अपने स्पेल के दूसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस के रुप में बड़ा विकेट हासिल किया. गुगली गेंद को हवाई स्वीप करने के प्रयास में स्टॉयनिस बोल्ड हो गए. स्टोइनिस आक्रामक शॉट खेलना चाहते थे, मगर वह पूरी तरह बीट हो गए. स्टोइनिस ने 17 बॉल में 26 रन की पारी खेली.