दलीप ट्रॉफी (फाइनल) : इंडिया ब्लू के खिलाफ इंडिया रेड पर पारी की हार का खतरा

इंडिया रेड ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 231 रन बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 6, 2018 11:50 PM IST

स्वप्निल सिंह (58/5) और धवल कुलकर्णी तथा दीपक हुड्डा के दो-दो विकेटों की बदौलत इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन गुरुवार को इंडिया रेड को उसकी पहली पारी में 182 रन पर ऑलआउट कर फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया।

इंडिया रेड ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 231 रन बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे।

Powered By 

दिन का खेल समाप्त होने तक इशान किशन 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 और रितिक चटर्जी 14 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान अभिनव मुकुंद ने 55 गेंदों पर नौ चौकों के दम पर 46, बावंका संदीप ने 22, संजय रामवास्वामी ने 11 रन बनाए जबकि सिद्धेश लाड खाता खोले बिना आउट हुए।

इंडिया रेड की ओर से सौरभ कुमार 41 रन पर तीन विकेट और दीपक हुड्डा 26 रन पर दो विकेट हासिल कर चुके हैं।

इससे पहले, इंडिया रेड ने सुबह एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर एक विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 69.1 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई। इंडिया रेड के लिए बावंका संदीप ने 112 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 25, परवेज रसूल ने 22 और रितिक चटर्जी ने 19 रन का योगदान दिया।

(IANS INPUT)