सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट- कर्नाटक की हैदराबाद पर 2 रन की विवादास्पद जीत

बीसीसीआई ने मामले का संज्ञान लिया

By Press Trust of India Last Published on - January 12, 2018 11:14 AM IST
©PTI
©PTI

कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के दक्षिण क्षेत्र के मैच में हैदराबाद पर विवादास्पद परिस्थितियों में दो रन से जीत दर्ज की। अंपायरों की गलती के कारण कर्नाटक के योग में दो रन जोड़े गये और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से हार गया। इससे हैदराबाद के खिलाड़ी नाराज हो गये क्योंकि उनका मानना था कि स्कोर में बाद में बदलाव करने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।

क्या था विवाद?
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद के डीप मिडविकेट पर खडे़ फील्डर मेहदी हसन का पांव सीमा रेखा से छू गया था। अंपायर उल्हास गंधे ने करूण नायर को चार रन देने के बजाय दो रन दिये। अंपायर उल्हास गंधे और अभिजीत देशमुख ने रिव्यू के लिये खेल नहीं रोका लेकिन हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले स्कोर में सुधार करके उसे पांच विकेट पर 205 रन कर दिया। हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार और हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायुडू के अंपायरों के साथ बहस भी हुई।

Powered By 

रायुडू ने मैच खत्म होने के बाद भी अंपायरों के सामने ये मसला रखा। रायुडू और उनकी टीम के अन्य साथी मैदान पर उतर गये जिसके कारण आंध्र और केरल का मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया। रायुडू ने कहा कि उन्होंने दूसरा मैच रोकने के बारे में नहीं सोचा था और वे केवल सुपर ओवर करवाने की मांग कर रहे थे।

रायुडू ने कहा, ‘‘मुझे नियम पता है। अगर वह उसी समय फैसला बदल देते तो अच्छा होता। यहां तक कि अगर किसी को आउट दे दिया जाता है और वो पैवेलियन लौट जाता है तो आप उसे वापस नहीं बुलाते। यहां तक अगर नो बॉल सही नहीं दी गयी तो आप स्कोर में फेरबदल नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन हम 204 रन का लक्ष्य लेकर चल रहे थे। मैं यही कहना चाहता था। हम सुपर ओवर का इंतजार कर रहे थे जो नहीं हुआ।’’

रिपोर्टो के अनुसार कर्नाटक टीम के अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों ने यह मामला तीसरे अंपायर के पास रखा जिन्होंने मैदानी अंपायर गंधे को इसके बारे में बताया। इस बीच बीसीसीआई ने कहा कि वह मैच रेफरी की रिपोर्ट मिलने के बाद आचार संहिता के अनुसार कार्रवाई करेगा। बोर्ड ने ट्वीट करके कहा, ‘‘बीसीसीआई ने हैदराबाद और कर्नाटक के बीच के मैच को संज्ञान में लिया है। मैच रेफरी की रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद आईसीसी आचार संहिता के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kagiso-rabada-keen-to-take-new-ball-responsibility-for-south-africa-in-2nd-test-vs-india-677468″][/link-to-post]

इस मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नायर के 77 और के गौतम के 57 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन बनाये। हैदराबाद ने अंतिम ओवर तक हार नहीं मानी लेकिन आखिर में उसकी टीम नौ विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पायी। उसकी तरफ से अक्षत रेड्डी ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये। कर्नाटक के लिये स्टुअर्ट बिन्नी ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये।