सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कुलदीप यादव के शानदार स्पेल की मदद से यूपी में बंगाल को 75 रनों से हराया
उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना ने 126 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
सुरेश रैना की धमाकेदार पारी और कुलदीप यादव के घातक स्पेल की मदद के उत्तर प्रदेश टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में बंगाल टीम को 75 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 235 रन बनाए। इस दौरान कप्तान सुरेश रैना ने 59 गेंदो पर 126 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ रैना ने टी20 क्रिकेट में अपने 7,000 रन भी पूरे किए। जीत के लिए 236 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल टीम 16.1 ओवर में 160 रन पर सिमट गई।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/hindi-news/michael-holding-will-call-virat-kohli-a-great-player-when-i-see-him-score-runs-in-england-679988″][/link-to-post]
उत्तर प्रदेश टीम की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोहसिन खान ने 3 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्रवीण कुमार और अंकित राजपूत को भी एक-एक विकेट मिला। बंगाल टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने बनाए। गोस्वामी ने पारी की शुरुआत करते हुए 28 गेंदो में 57 रन बनाए। 11वें ओवर में कुलदीप ने गोस्वामी को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सलफता दिलाई।
गोस्वामी के आउट होने के बाद बंगाल की पारी पूरी तरह बिखर गई। सुदीप चैटर्जी ने 36 रन की पारी खेलकर टीम को स्कोर के करीब पहुंचाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। बंगाल टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। उत्तर प्रदेश टीम ने 75 रनों से ये मैच जीतकर ग्रुप बी के टॉप पर कब्जा कर लिया है।