महाराष्ट्र ने रेलवे को 21 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की
सुपर लीग राउंड के अपने चारों मैच जीतकर ग्रुप ए अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंचा महाराष्ट्र।
निखिल नायक और नौशाद शेख की शानदार बल्लेबाजी के दम पर महाराष्ट्र ने रेलवे को 21 रनों से हराकर सुपर लीग राउंड में लगातार चौथी जीत हासिल की। महाराष्ट्र 16 अंकों के साथ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सुपर लीग की ग्रुप ए अंकतालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है।
होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड (9) और कप्तान राहुल त्रिपाठी (2) सस्ते में आउट हुए लेकिन निखिल नायक और नौशाद शेख की 119 रनों की साझेदारी टीम महाराष्ट्र को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: आर्मी कैप में खेलने पर बोले गेंदबाजी कोच, वही किया जो लगा देश के लिए करना चाहिए
निखिल ने 58 गेंदो पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए। नौशाद ने 39 गेंदो पर 59 रनों की पारी खेली। रेलवे की ओर से मंजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे टीम को म्रुणाल देवधर और प्रथम सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। आठवें ओवर में दिव्यांग हिमगेनकर ने पहले प्रथम सिंह (29) और फिर आशीष यादव (0) को आउट कर रनों की रफ्तार पर रोक लगाई।
ये भी पढ़ें: फाइनल वनडे से पहले टीम इंडिया को मुश्किलों से निपटना होगा
68 पर दो विकेट गिरने के बाद भी देवधर ने पारी को संभाला और 44 गेंदो पर 55 रन जड़े लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का सिलसिला जारी रहा। 16वें ओवर में समद फल्लाह ने देवधर को कप्तान राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट करा रेलवे की जीत की आखिरी उम्मीद तोड़ दी। जिसके बाद पूरी टीम 156 पर ऑलआउट हो गई।
महाराष्ट्र की ओर से समद फल्लाह ने 4 ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा सत्यजीत बचाव, दिव्यांर हिमगेनकर, नौशाद शेख ने 2-2 विकेट लिए।