Syed Mushtaq Ali Trophy, Points Table: नॉकआउट हुई मुंबई, श्रीसंत की केरल ने टॉप पर बनाई जगह

मुंबई की टीम को अबतक खेले अपने सभी तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।

By India.com Staff Last Published on - January 16, 2021 9:57 AM IST

मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) को घरेलू टूर्नामेंट का बादशाह माना जाता है लेकिन सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Points Table) से उसक सूपड़ा साफ हो गया है. शुक्रवार को हरियाणा से मिली हार के बाद मुंबई की टीम नॉकआउट हो गई है. मुंबई की टीम के पास सूर्यकुमार यादव, यशस्‍वी जायसवाल जैसे बड़ी खिलाड़ी मौजूद है लेकिन वो अपनी टीम को एक भी जीत दिला पाने में विफल रहे.

Powered By 

हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में मुंबई ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया था. हालांकि वो भी अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए. अर्जुन ने तीन ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्‍होंने 34 रन लुटा दिए.

वहीं, केरल और हरियाणा एलीट ग्रुप ई में अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर टॉप पर हैं. इसी तरह एलीट ग्रुप डी में डिफेंडिंग चैंपियन सौराष्‍ट्र के साथ राजस्‍थान भी अपने सभी तीन मुकाबले जीत चुके हैं. एलीट ग्रुप सी में बडोदरा ने अपने सभी तीन मैच जीते हैं.

एलीट ग्रुप बी की बात की जाए तो यहां, तमिलनाडु और बंगाल मजबूत स्थिति में हैं. इन दोनों टीमों ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. एलीट ग्रुप ए में पंजाब की बादशाहत सभी मुकाबले जीतकर अबतक कायम है.

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Points Table) में अबतक पहले छह दिन का खेल ही हो पाया है। 31 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल स्‍टेडियम में खेला जाएगा.