SMAT: हार्दिक की सेना को पीटकर फाइनल में पहुंची मुंबई, अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से मचाया तूफान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई ने बडौदा को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

By Saurav Kumar Last Updated on - December 13, 2024 2:45 PM IST

Mumbai Reached in SMAT Final: अजिंक्य रहाणे की रिकॉर्ड हाफ सेंचुरी की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए टूर्नमेंट के पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने पंड्या बंधुओं की टीम बड़ौदा को छह विकेट से हरा दिया. मुंबई के सामने 159 रन का टारगेट था जिसे उसने 16 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रहाणे ने 98 रन की पारी खेली. वह शतक से चूक गए लेकिन तब तक उनकी टीम जीत के मुहाने पर पहुंच चुकी थी. यह टी20 क्रिकेट में रहाणे का 12वां फिफ्टी प्लस स्कोर था. जो मुंबई के किसी भी बल्लेबाज का रिकॉर्ड है. उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा.

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बड़ौदा के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. शिवालिक शर्मा ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. कप्तान क्रुणाल पंड्याने 30 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ पांच रन ही बना पाए.

Powered By 

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पृथ्वी शॉ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. तीन ओवर में टीम का स्कोर 30 रन था जब शॉ आउट हुए. इसके बाद रहाणे ने अय्यर ने मिलकर 88 रन की पार्टनरशिप की. अ्य्यर ने 30 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. रहाणे ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए. जब वह आउट हुए तो मुंबई को जीत के लिए 1 रन चाहिए था. लेकिन यहीं रहाणे आउट हो गए. सूर्यांश शेडगे ने छक्का लगाकर मुंबई की टीम को जीत दिला दी.

टूर्नमेंट का दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा.

रहाणे को इस साल आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है. वह टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की नीलामी से पहले इस बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था.
रहाणे काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इस तरह के उनके प्रदर्शन के बाद उनके फैंस जरूर खुश होंगे