नॉर्दर्न वारियर्स ने पख्तूंस को हराकर जीता टी10 क्रिकेट लीग
नॉर्दर्न वारियर्स की टीम ने पख्तूंस के सामने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य रखा था। पख्तूंस की टीम निर्धारित 10 ओवर में 118 रन ही बना पाई और मुकाबला 22 रन से गंवा दिया।
टी10 क्रिकेट लीग के फाइनल में नॉर्दर्न वारियर्स ने पख्तूंस की टीम 22 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में नॉर्दर्न वारियर्स की टीम ने पख्तूंस के सामने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य रखा था। पख्तूंस की टीम निर्धारित 10 ओवर में 118 रन ही बना पाई और मुकाबला 22 रन से गंवा दिया।
टॉस जीतकर पख्तूंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने फील्डिंग का फैसला लिया था। नॉर्दर्न वारियर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 140 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से रोवमैन पॉवेल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। कप्तान डैरेन सैमी नौ गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
आंद्रे रसेल की नौवें ओवर टीम का लिए काफी अहम रहा। उन्होंने इस ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। पख्तूंस को खिताब जीतने के लिए आखिरी ओवर में 34 रन की जरूरत है लेकिन वह सिर्फ 11 रन ही बनाए और मुकाबला 22 रन से गंवाकर चैंपियन बनने का मौका भी खो दिया।