टी10 लीग- ल्यूक रॉन्की बने सबसे बड़े 'रन'वीर, वीरेंद्र सहवाग का खाता भी नहीं खुला
मराठा अरेबियंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ 1 गेंद खेली

शारजाह में खेली गई टी10 लीग में बल्लेबाजों ने छक्के और चौकों की खूब आतिशबाजी की। 60 गेंदों में कई बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी पारी से फैंस का दिल भी जीता। लेकिन भारत के पूर्व ओपनर और मराठा अरेबियंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से टी10 लीग में एक रन भी नहीं निकला। वीरेंद्र सहवाग ने टी10 लीग में सिर्फ एक गेंद खेली और उसमें भी वो शून्य पर आउट हो गए। सहवाग की वजह से ही पख्तूंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी हैट्रिक पूरी की। खैर सहवाग का बल्ला तो नहीं चला लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने टी10 लीग में रनों की बारिश कर दी। आइए एक नजर डालते हैं टी10 लीग के टॉप 5 बल्लेबाजों पर।
1. ल्यूक रॉन्की- सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ल्यूक रॉन्की सबसे आगे रहे। पंजाबी लीजेंड्स के इस विकेटकीपर ने 5 पारियों में कुल 197 रन बनाए। रॉन्की का बल्लेबाजी औसत 49.25 और स्ट्राइक रेट 185.84 रहा। रॉन्की का सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा और उनके बल्ले से कुल 9 छक्के निकले।
2. शोएब मलिक- पंजाबी लीजेंड्स के कप्तान शोएब मलिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। शोएब मलिक ने कुल 5 पारियों में 63.66 के औसत से 191 रन बनाए। शोएब मलिक ने लीग में 19 चौके और 11 छक्के जड़े।
3. पॉल स्टिरलिंग- आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने टी10 लीग में सभी फैंस का दिल जीत लिया। स्टिरलिंग ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से केरला किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। स्टिरलिंग ने 5 मैच में 90.50 के औसत से 181 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 196.73 रहा और उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े। स्टिरलिंग ने टी10 लीग में कुल 11 छक्के जमाए।
4. ऑयन मॉर्गन- केरला किंग्स के कप्तान ऑयन मॉर्गन टी10 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 4 पर रहे। मॉर्गन ने 5 मैच में 29.80 के औसत से 149 रन बनाए। उन्होंने फाइनल मैच में 63 रन बनाकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। मॉर्गन का स्ट्राइक रेट 191.02 रहा।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-cricket-league-2017-kerala-kings-thrash-punjabi-legends-by-8-wickets-to-win-the-title-670890″][/link-to-post]
5. रिली रूसो- मराठा अरेबियंस के बल्लेबाज रिली रूसो ने 4 मैच में 42 के औसत से कुल 126 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 237.73 रहा। रूसो ने टी10 लीग में सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए।