टी20 ब्‍लास्‍ट में डरहम की तरफ से खेलते नजर आएंगे डार्सी शॉर्ट

डार्सी शॉर्ट मौजूदा टी20 रैंकिंग में आठवें स्‍थान पर हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - March 8, 2019 5:45 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम के सलामी बल्‍लेबाज डार्सी शॉर्ट को इंग्लिश काउंटी में खेलने का मौका मिला है। इंग्‍लैंड की लीग ‘टी20 ब्‍लास्‍ट’ में डरहम की फ्रेंचाइजी ने शॉर्ट को अपनी टीम में शामिल किया है।

डार्सी मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट में आईसीसी की बल्‍लेबाजी की रैंकिंग में आठवें स्‍थान पर हैं। डरहम की टीम के साथ उनके हमवतन कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी जुड़े हुए हैं। शॉर्ट टी20 लीग में पूरेे सीजन में डरहम के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

Powered By 

पढ़ें:- पाक के खिलाफ ODI सीरीज में स्मिथ-वार्नर को नहीं मिली जगह, स्‍टार्क भी हुए बाहर

इंग्‍लैंड में खेलना ऐसी चीज है जो मैं हमेशा से ही चाहता था। ये मेरे लिए एक नया अनुभव होने वाला है। एक अलग देश में वहां के ग्राउंड पर उनकी पिच और माहौल में प्रदर्शन करना मेरे लिए एक नई चुनौती होगा। यहां मुझे किसी नई तरह की गेंद का सामना करना होगा।

पढें:- BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, शिखर धवन ए+ ग्रेड से बाहर

डार्सी शॉर्ट को ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। बीबीएल में उन्‍होंने 53.08 की औसत और 140.61 की स्‍ट्राइकरेट से 637 रन बनाए थे। ऑस्‍ट्रेलिया की राष्‍ट्रीय टीम के लिए शॉर्ट कुल 20 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्‍ले से 32.88 की औसत से 592 रन निकले।