टेस्ट से पहले इंग्लिश बल्लेबाज मचा रहे धमाल, बढ़ी भारत की चिंता
इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। रूट टेस्ट में इंग्लैंड टीम के कप्तान होंगे। वो इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां उन्होंने अपने बल्ले से धमाल जारी रखा है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mickey-arthur-believed-i-could-score-200-fakhar-zaman-728073″][/link-to-post]
रूट इस समय टी-20 ब्लास्ट में यॉर्कशॉयर की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने लंकशॉयर के खिलाफ 22 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। रूट की अर्धशतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
लंकशॉयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 2 विकेट पर 176 रन बनाए थे। यॉर्कशॉयर की टीम 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 175 रन ही बना सकी।
रूट को तीसरे टी-20 से बाहर कर दिया गया था
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को हाल में संपन्न तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले से टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह पर चोट से वापसी कर रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मौका दिया गया था।
रूट टी-20 के शुरुआती दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। वो पहले टी-20 में शून्य पर पवेलियन लौटे थे जबकि दूसरे मैच में भी वह सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद रूट ने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की।
स्टोक्स भी चमके
एक अन्य मैच में चोट से वापसी कर रहे बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत डरहम ने वोरसेस्टरशॉयर को 7 विकेट से हरा दिया। स्टोक्स ने अपने चार ओवर के कोटे में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। बल्लेबाजी में उन्होंने 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।