आफरीदी ने झटके 3 विकेट, अब्दुल रज्जाक ने की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के ख्ािलाफ इस युवा पेसर ने 3 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की जमकर तारीफ की है। आफरीदी ने गुरुवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। पाक ने इस मैच को 45 रन से अपने नाम किया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-tri-series-pakistan-recorded-their-highest-t20i-score-against-australia-724407″][/link-to-post]
जिम्बाब्वे में आयोजित टी-20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है जहां रविवार को उसका सामना फिर ऑस्ट्रेलिया से ही होगा। 18 साल के आफरीदी को इस दौरे पर पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई जहां उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और 37 रन देकर कुल 3 विकेट झटके।
आफरीदी ने जो तीन विकेट लिए उसमें इनफॉर्म ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का विकेट भी शामिल था। फिंच को आफरीदी ने अपने स्पैल की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक रज्जाक ने कहा, ‘ वो पिछली तीन सीरीज से टीम के साथ दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। वो अभी 18 साल के हैं। लेकिन जिस तरह की उन्होंने गेंदबाजी की वो किसी परिपक्व गेंदबाज की तरह था। ये सब उनकी मेहनत का फल है।’
रज्जाक ने कहा कि आफरीदी ने कप्तान सरफराज के प्लान के मुताबिक गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘ उन्होंने वो किया जो कप्तान उनसे चाहते थे। उन्होंने विरोधी टीम के बड़े खिलाड़ी को आउट किया।’