×

Watch: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विवियन रिचर्ड्स ने WI के लिए ये क्या कह दिया?

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे. रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 23, 2024, 02:04 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2024, 02:04 PM (IST)

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे. रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग मेडल देने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आए थे.

उन्होंने कहा, ‘‘बेहतरीन प्रदर्शन. इतनी दमदार टीम से मैं क्या कहूं. आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं आपके साथ हूं’’ उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज का होने के नाते आपको यहां देखकर अच्छा लग रहा है.’’

बीसीसीआई ने यह वीडियो पोस्ट की है. रिचडर्स ने फील्डिंग मेडल सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने स्क्वेयर लेग पर लिटन दास का शानदार कैच लपका था. उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उस हादसे के बाद तुम्हे यहां देखकर अच्छा लग रहा है. अगर नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते. तुम्हे इस तरह खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. शानदार प्रदर्शन. ’’

TRENDING NOW