This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Watch: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विवियन रिचर्ड्स ने WI के लिए ये क्या कह दिया?
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे. रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग...
Written by Press Trust of India
Published: Jun 23, 2024, 02:04 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2024, 02:04 PM (IST)

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे. रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग मेडल देने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘बेहतरीन प्रदर्शन. इतनी दमदार टीम से मैं क्या कहूं. आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं आपके साथ हूं’’ उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज का होने के नाते आपको यहां देखकर अच्छा लग रहा है.’’
बीसीसीआई ने यह वीडियो पोस्ट की है. रिचडर्स ने फील्डिंग मेडल सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने स्क्वेयर लेग पर लिटन दास का शानदार कैच लपका था. उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उस हादसे के बाद तुम्हे यहां देखकर अच्छा लग रहा है. अगर नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते. तुम्हे इस तरह खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. शानदार प्रदर्शन. ’’
TRENDING NOW
📽️ 𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗕𝗮𝗻𝗴𝗹𝗮𝗱𝗲𝘀𝗵
— BCCI (@BCCI) June 23, 2024
At the Sir Vivian Richards Stadium, it is the legend himself who presented the fielder of the match medal! 🏅
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvBAN | @ivivianrichards