मुझे वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने की उम्मीद है: पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सुपर 12 अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर को अबुधाबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

By India.com Staff Last Published on - October 18, 2021 11:26 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही फरवरी 2020 के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं जीती हो लेकिन पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) को आगामी विश्व कप में टीम के खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है।

Powered By 

टी20 विश्व कप रविवार को ओमान में शुरू हो गया है। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से पांच सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

हसी ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मुझे वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने की उम्मीद है। मुझे लगता है कि हमारे पास काफी अच्छी टीम है, जो खतरनाक है। अगर उनका आत्मविश्वास बढ़ा हो और वे परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल बिठा लें तो मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी टीम है। और उम्मीद है कि वे ऐसा कर सकते हैं। ’’

हसी ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की प्रशंसा की जिन्होंने यूएई में हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल बेंगलोर चैलेंजर्स के लिए छह अर्धशतकों की मदद से 513 रन जोड़कर शानदार प्रदर्शन किया था। टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है जिसका फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे देखना शानदार रहा है। वो बेहतरीन खेल दिखा रहा है। वो आत्मविश्वास से भरा हुआ है और अच्छी बात ये है कि उसने यूएई में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद करते हैं कि वो आईपीएल की अपनी फार्म विश्व कप में भी जारी रखेगा क्योंकि वो टीम का अहम सदस्य होगा।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सुपर 12 अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर को अबुधाबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।