T20 World Cup 2021 Schedule: ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान, BCCI ही रहेगा मेजबान

भले ही यह टूर्नामेंट कोविड- 19 के कारण यूएई और ओमान में होगा लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार BCCI के पास ही होंगे.

By India.com Staff Last Published on - June 29, 2021 5:09 PM IST

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड की (T20 World Cup 2021) की तारीखों का आईसीसी ने ऐलान कर दिया है. इस साल टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था, लेकिन बीसीसीआई ने सोमवार को ही यह साफ कर दिया था कि वह कोरोना वायरस से खिलाड़ियों सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल अपने देश में इसका आयोजन करने को तैयार नहीं है. इसके बाद पहले से स्टैंबाय वेन्यू के रूप में मौजूद यूएई में इसे शिफ्ट कर दिया गया. यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के दौरान यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को यह घोषणा की.

Powered By 

आईसीसी ने कहा, ‘बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा, जो अब दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच खेला जाएगा.’ टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वॉलीफाइंग टीमें भाग लेंगी, जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा.

https://twitter.com/ICC/status/1409814436076933126?s=20

इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेगी, जहां 8 क्वालीफायर होंगे. आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा. पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1409828458637627394?s=20

प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.

आईसीसी सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सुरक्षित आयोजन करना है और वह भी मौजूदा कार्यक्रम के तहत ही.’ उन्होंने कहा, ‘इस फैसले से हमें ऐसे देश में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर निश्चितता हो गई है जो पहले भी जैव सुरक्षित माहौल में बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है.’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी करके हमें खुशी होती लेकिन मौजूदा हालात में और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के महत्व को देखते हुए बीसीसीआई यूएई और ओमान में इसकी मेजबानी करेगा.’