पॉइंट्स टेबल: T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड, जानें बाकी टीमों का हाल

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में प्रवेश कर लिया। हार के बावजूद नीदरलैंड टीम भी सुपर 12 में पहुंच गई क्योंकि यूएई ने ग्रुप-ए के आखिरी मैच में नामीबिया को हरा दिया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 21, 2022 5:08 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2022 Points Table: आयरलैंड की टीम ने 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस हार के साथ ही 2 बार T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, जिम्बाब्वे ने भी सुपर-12 राउंड का टिकट कटा लिया।

इससे पहले श्रीलंका ने 20 अक्टूबर को नीदरलैंड को 16 रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में प्रवेश कर लिया। हार के बावजूद नीदरलैंड टीम भी सुपर 12 में पहुंच गई क्योंकि यूएई ने ग्रुप-ए के आखिरी मैच में नामीबिया को हरा दिया।

Powered By 

यूएई की तीन मैचों में यह पहली जीत रही जबकि नामीबिया को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। यूएई और नामीबिया के दो-दो अंक रहे। इस ग्रुप से श्रीलंका और नीदरलैंड के चार-चार अंक रहे और दोनों टीमें सुपर 12 में पहुंच गयीं।

श्रीलंका ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए जहां सुपर-12 राउंड ग्रुप-1 में जगह बनाई तो नीदरलैंड ने दूसरे पायदान पर रहते हुए ग्रुप-2 में प्रवेश किया। नामीबिया की हार भारत के लिए फायदेमंद साबित हुई क्योंकि सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत को श्रीलंका के बजाय नीदरलैंड का सामना करना होगा।

सुपर 12, ग्रुप-1

  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • अफगानिस्तान
  • श्रीलंका
  • आयरलैंड

सुपर 12 ग्रुप-2

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • साउथ अफ्रीका
  • बांग्लादेश
  • नीदरलैंड
  • जिम्बाब्वे

ICC T20 World Cup Points Table 2022

ग्रुप-ए

टीम मैच जीते हारे अंक NRR
श्रीलंका 3 2 1 4 +0.667
नीदरलैंड 3 2 1 4 -0.162
नामीबिया 3 1 2 2 +0.730
यूएई 3 1 2 2 -1.235

ग्रुप-बी

टीम मैच जीते हारे अंक NRR
जिम्बाब्वे 3 2 1 4 +2.000
आयरलैंड 3 2 1 4 +0.105
स्कॉटलैंड 3 1 2 2 +0.304
वेस्टइंडीज 3 1 2 2 -0.563

(With IANS & PTI Bhasha Inputs)