T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका- जिम्बाब्वे मैच बारिश से रद्द, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक
नौ ओवर के खेल में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को सात ओवर में 64 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे, मगर उसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका
टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच में कई बार बाधा आई. नौ ओवर के खेल में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को सात ओवर में 64 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए थे, उसके बाद बारिश से फिर मैच रोकना पड़ा और आगे का मैच नहीं हो पाया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले.
इससे पहले बारिश की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई. उसके बाद भी बारिश जारी रही और मैच लगभग ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ. जिम्बाब्वे की टीम ने नौ ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाए. वेस्ले मधीवीरे ने सबसे ज्यादा 35 रन (18 गेंद) बनाए. शुंबा ने 20 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को सात ओवर में 64 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.
दक्षिण अफ्रीका ने विस्फोटक शुरूआत की और पहले ओवर में 23 रन जड़े. दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए, उसके बाद बारिश ने फिर बाधा डाली और मैच को रद्द करना पड़ा. क्विंटन डि कॉक ने 18 गेंद में 47 रन (आठ चौका, एक छक्का) की नाबाद पारी खेली. इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को काफी निराशा मिली, वहीं टीम जीत से सिर्फ चंद रन ही दूर थी.