T20 WC 2024: भारत-कनाडा मैच मैदान गीला होने की वजह से रद्द, अब सुपर-8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत ने सात अंक के साथ ग्रुप ए में टॉप किया. अब भारतीय टीम 20 जून को सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी. 24 जून को सुपर-8 में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी
फ्लोरिडा. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा का मैच बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. अंपायर्स ने दो बार मैदान का मुआयना किया और फिर मैच को रद्द करने का फैसला लिया.
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में गीली आउटफील्ड और बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे अंपायर्स ने मैदान का मुआयना किया, मगर अंपायर्स संतुष्ट नजर नहीं आए और भारतीय समयानुसार रात नौ बजे एक बार से फिर से मैदान का मुआयना करने का निर्णय लिया. रात नौ बजे मुआयना करने के बाद अंपायर्स ने आउटफील्ड को सही नहीं पाया और मैच को रद्द करने का फैसला किया. ग्राउंड को सुखाने की काफी कोशिश की गई लेकिन ग्राउंड स्टाफ नाकाम रहा. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया.
फ्लोरिडा में लगातार तीन मुकाबले रद्द
एक दिन पहले (14 जून) अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला गया मैच भी इसी मैदान पर रद्द करना पड़ा था. उससे पहले 11 जून को श्रीलंका और नेपाल का मैच बिना टॉस के रद्द करना पड़ा था.
अब भारतीय टीम 20 जून को सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी. 24 जून को सुपर-8 में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी.
भारत ने ग्रुप-ए में किया टॉप
भारत ने सात अंक के साथ ग्रुप ए में टॉप किया. भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की, वहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान और यूएसए को भी हराया. कनाडा की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. ग्रुप ए से भारत के अलावा यूएसए की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया.