T20 World Cup: सुपर ओवर में USA का कमाल, पहली बार पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दिए, जिसमें 7 रन अतिरिक्त के रूप में आए.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर का सामना करना पड़ा है. मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाते हुए इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका ने पहली बार पाकिस्तान को हराया है. अमेरिका ने हाल ही में बांग्लादेश को अपने घर में T20I सीरीज में मात दी थी और अब T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचा दी है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम के 44 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में अमेरिका की टीम भी 3 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. इस तरह मैच सुपर ओवर में चला गया. आखिरी ओवर में यूएसए को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन वह हारिस रऊफ के ओवर में केवल 14 रन ही बना सका और परिणामस्वरूप मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर निकला.
सुपर ओवर में USA ने मारी बाजी
सुपर ओवर में अमेरिका ने 18 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 13 रन ही बना सकी. इस तरह मेजबान अमेरिका ने 5 रनों से मुकाबला जीतते हुए इतिहास रच दिया. बता दें. T20I रैंकिंग में पाकिस्तान छठे पायदान पर है जबकि अमेरिका की रैंकिंग 18 है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के लिए हार ये कितनी ज्यादा शर्मनाक है.
अब टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पाकिस्तान का 9 जून को भारत से न्यूयॉर्क में सामना होगा. बता दें, पाकिस्तान टीम हमेशा से ही वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में छोटी टीमों के खिलाफ उलटफेर का शिकार होती नजर आई है. इससे पहले 2022 T20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.