USA vs WI: शे होप के तूफान में उड़ा अमेरिका, वेस्टइंडीज ने 11वें ओवर में ही खत्म किया मैच
अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 19.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने केवल 10.5 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. उसकी तरफ से शे होप ने नाबाद 82 रन बनाए.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में मेजबान वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से धूल चटाई. वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज शे होप ने महज 39 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 4 चौके जड़े. इससे पहले अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ऐंड्रियस गौस ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने 3-3 विकेट झटके. अमेरिका के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज ने 55 गेंद शेष रहते 129 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
T20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स
- 11 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, मुंबई वर्ल्ड कप, 2016
- 10 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2007
- 10 – आरोन जोन्स (USA) बनाम कनाडा, डलास, 2024
- 8 – राइली रूसो (साउथ अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, सिडनी, 2022
- 8 – निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024
- 8 – शे होप (वेस्टइंडीज) बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024
शे होप और निकोलस पूरन के बीच 23 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी हुई. T20I में वेस्टइंडीज की ओर से ये दूसरी सबसे ज्यादा रन रेट वाली 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप है.
T20I में वेस्टइंडीज के लिए 50+ साझेदारी में उच्चतम रन-रेट
- 17.40 – 58(20) – आंद्रे फ्लेचर और ब्रैंडन किंग बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2020
- 16.43 – 63(23) – शाई होप और निकोलस पूरन बनाम यूएसए, ब्रिजटाउन, 2024
- 15.80 – 108(41) – क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड बनाम न्यूजीलैंड, लॉडरहिल, 2012
- 15.60 – 65(25) – क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012
- 15.60 – 52(20) – लेंडल सिमंस और एविन लुईस बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021
T20 वर्ल्ड कप में 100+ रन के सफल रन चेज में सबसे ज्यादा गेंदें शेष
- 58 – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, केप टाउन, 2007
- 55 – वेस्टइंडीज बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024
- 50 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
- 41 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
- 41 – स्कॉटलैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024