×

भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा विश्व कप महत्वपूर्ण: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर आजकल आगामी आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 13, 2016, 11:26 AM (IST)
Edited: Mar 13, 2016, 11:29 AM (IST)

गौतम गंभीर © Getty
गौतम गंभीर © Getty

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि टी-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का प्रचार मीडिया की देन है यह एक आम मैच ही है। उन्होंने कहा कि टीम का मुख्य लक्ष्य विश्व कप होना चाहिए। भारत 19 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ ईडेन गार्डन्स में मैच खेलेगा। गंभीर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह बड़ा मैच मीडिया की देन है। यह विश्व कप में एक ही मैच नहीं है। जो भी टीम विश्व कप में खेल रही है उसकी कोशिश विश्व कप जीतने की होगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिर्फ एक मैच है। टीआरपी के कारण मीडिया ने इसे इतना बड़ा बना दिया है। लेकिन अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछेंगे तो उसके लिए यह इकलौता मैच नहीं है क्योंकि इससे बड़ा लक्ष्य खिताब जीतना है।” ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में हार कहीं खतरे की घंटी तो नहीं?

TRENDING NOW

गंभीर ने विश्व कप में किसी भी टीम को अपनी पसंदीदा टीम नहीं बताया, लेकिन कहा है कि भारतीय टीम पर घर में खेलना का दबाव होगा। उन्होंने कहा, “जिस तरह से भारत खेल रहा उससे मैं काफी खुश हूं। मैंने जैसे कहा कि टी-20 में किसी एक टीम को जीत का दावेदार बताना मुश्किल है क्योंकि कोई भी खिलाड़ी मैच पलट सकता है।” गंभीर ने कहा, “भारत पर घर में खेलने का काफी दबाव रहेगा। आप घर में खेल रहे हैं इसलिए हर किसी को आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है। भारत जिस ग्रुप में है वह काफी मुश्किल है। उसके ग्रुप में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमें हैं जिनके बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है।” गंभीर पिछले लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। लेकिन आईपीएल में बतौर केकेआर के कप्तान के रूप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। गंभीर के इस बार विश्व कप में सम्मिलित होने को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अंततः अन्य खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में फिर से मौका नहीं मिल पाया।