तीन देशों के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा वेस्टइंडीज, Andre Russell और Shimron Hetmyer जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी

विंडिज क्रिकेट बोर्ड इन खिलाड़ियों अपने घर में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

By India.com Staff Last Published on - May 18, 2021 10:55 PM IST

वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने से अपने घर में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. इन तीनों सीरीज के लिए विंडीज की टीम ने मंगलवार को अपनी 18 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की है, आंद्रे रसेल (Andre Russell), क्रिस गेल (Chris Gayle) और शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

Powered By 

रसेल और हेटमायर पिछली बार 2020 में वेस्टइंडीज की ओर से खेले थे, जबकि गेल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे. अधिक खिलाड़ियों वाली इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से जीतने वाली टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को बरकार रखा गया है. इस टीम की अगुवाई कीरोन पोलार्ड को ही सौंपी गई है.

वेस्टइंडीज की टीम भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी और इसी की तैयारी कर रही है. इस टीम में चुने गए ये सभी खिलाड़ी अब क्वॉरंटीन पीरियड से गुजरेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 जून को ग्रेनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच से पूर्व सेंट लूसिया में ट्रेनिंग करेंगे. सीरीज से पहले आधिकारिक टीम का चयन और घोषणा की जाएगी.

फिलहाल इस टीम में शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर की वापसी हुई है. हालांकि विंडिज क्रिकेट बोर्ड इन खिलाड़ियों में से ही तीनों देशों के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी अंतिम टीमों की घोषणा सीरीज दर सीरीज करेगा.

टीम इस प्रकार है:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, एविन लुईस, ओबेक मैकाय, आंद्रे रसल, लेंडल सिमंस, केविन सिंकलेयर, ओशेन थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर.