कोहली एंड कंपनी की फिटनेस की दीवानी है पड़ोसी टीम, दिग्गज खिलाड़ी ने किया स्वीकार

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि 3 साल पहले जब कोहली को जिम में मेहनत करते देखता था तो शर्मिंदगी महसूस होती थी

By India.com Staff Last Published on - June 3, 2020 8:31 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस के मामले में अन्य खिलाड़ियों के सामने एक मिसाल पेश की है. कोहली की तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं. इसी का नतीजा है कि बांग्लादेश के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को इस बात को स्वीकार करने में काई झिझक नहीं है कि कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की फिटनेस के प्रति रवैये से उनके देश के खिलाड़ी प्रभावित हैं.

Powered By 

बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर तमीम ने ईएसपीएन पोडकास्ट से कहा, ‘भारत हमारा पड़ोसी देश है और मुझे लगता है कि हम भारत की कई चीजों का पालन करते हैं. फिटनेस के प्रति भारतीय क्रिकेटरों के रवैये ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को सबसे अधिक प्रभावित किया.’

तमीम कहा कि वह और कोहली हमउम्र हैं लेकिन इसके बाद भी फिटनेस को लेकर कोहली के नजरिये ने उन्हें काफी प्रेरित किया है. उन्होंने कहा, ‘यह बताने में मुझे कोई शर्म नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो दो-तीन साल पहले जब भी मै विराट कोहली को जिम में मेहनत और दौड़ते हुए देखता था तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था मेरी उम्र का एक खिलाड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी इतनी मेहनत कर रहा और मैं उसका आधा भी नहीं कर रहा हूं.’

60 टेस्ट खेल चुके हैं तमीम 

तमीम ने 60 टेस्ट मैचों में अब तक 9 शतकों की मदद से कुल 4405 रन बनाए हैं. 207 वनडे में उनके नाम 7202 रन दर्ज है जिसमें 13 शतक शामिल है. 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक के साथ तमीम के नाम 1758 रन दर्ज हैं.