शानदार तेज गेंदबाजी अटैक के दम पर इंग्लैंड को उसकी जमीन पर हरा सकती है टीम इंडिया: चैपल

पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को वेस्टइंडीज की 1970 से 90 के दशक की गेंदबाजी चौकड़ी जैसा निर्भीक करार दिया।

By India.com Staff Last Published on - July 4, 2021 3:50 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) को लगता है कि शानदार तेज गेंदबाजी अटैक की वजह से भारत के पास आगामी पांच टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने का ‘बराबरी’ का मौका है।

Powered By 

उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवा दिया हो लेकिन उसकी तेज गेंदबाजी हाल के सालों में काफी बेहतरीन हुई है जिससे वो बीते समय की वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी दिखती है।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘हाल के सालों में भारतीय टीम तेज गेंदबाजी करने वाली कुशल टीमों की श्रेणी में शामिल हो गई है। इसके परिणामस्वरूप ही उसने ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। और अब उसके पास इंग्लैंड को उसकी ही मांद में हराने का बराबरी का मौका है। अच्छी तेज गेंदबाजी इकाई के निश्चित रूप से अपने ही फायदे हैं।’’

पूर्व दिग्गज का मानना है कि भारत के लिए मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और उन्हें वेस्टइंडीज की 1970 से 90 के दशक की गेंदबाजी चौकड़ी के समान निर्भीक करार दिया।

चैपल ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जेमीसन की तेज गेंदबाजी चौकड़ी ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। न्यूजीलैंड के आक्रमण का प्रभाव ऐसा था कि इसकी तुलना वेस्टइंडीज की 1970 से 1990 दशक की तेज गेंदबाजी चौकड़ी से होने लगी।’’