आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रिंकू सिंह सहित इन खिलाड़ियों की तस्वीर आई सामने

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा

By Indo-Asian News Service Last Updated on - August 15, 2023 1:37 PM IST

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मंगलवार सुबह आयरलैंड के लिए रवाना हो गयी. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम के आयरलैंड रवाना होने की तस्वीरें जारी की हैं.

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

बीसीसीआई के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने भी टीम की रवानगी की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की, जिसमें बुमराह, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल थे.

Powered By 

तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा भारत

भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे. भारत और आयरलैंड ने जून 2022 में दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत को 2-0 से जीत मिली थी, हालांकि मेजबान टीम जीत के करीब पहुंच गई थी. इ

जसप्रीत बुमराह- प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी

स सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी होगी. अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह जो 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच के बाद से पीठ की चोट से जूझ रहे थे, वह टीम में वापस आ रहे हैं और उन्हें पहली बार टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण अगस्त 2022 से एक्शन से बाहर रहने के बाद वापसी की है. आयरलैंड दौरे के लिए रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को भी शामिल किया गया है, साथ ही रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.

भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान