पीने के पानी से कार धोने पर विराट कोहली पर लगा जुर्माना

विराट कोहली इस वक्‍त इंग्‍लैंड में हैं और विश्‍व कप 2019 खेल रहे हैं।

By Indo-Asian News Service Last Published on - June 8, 2019 12:18 AM IST

गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के नौकर द्वारा पीने के पानी से कार धोने के कारण 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। कोहली इस समय इंग्लैंड में विश्व कप खेल रहे हैं। कोहली के गुरुग्राम में डीएलएफ स्थित फेज-1 स्थित बंगले में आधे दर्जन से ज्यादा कारें हैं।

एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक कोहली के पड़ोसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की कोहली के नौकर द्वारा कार धोने में हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी की जा रही है। उत्तरी भारत में इस समय भारी गर्मी के कारण पानी की किल्लत है। इसी इलाके में कई और लोगों पर एमसीजी द्वारा इसी कारण चालान किया गया है।

Powered By